विवाह में बाधा आए तो क्या उपाय करें
ज्योतिष शास्त्र में मंगल, शनि, सूर्य, राहू और केतु को विवाह में विलंब का कारक बताया गया है।कुंडली के सप्तम भाव में अशुभ व क्रूर ग्रह स्थित हो, तो सप्तम स्थान के कमजोर होने के कारण विवाह में बाधा आती है। कुंडली के सप्तम भाव के स्वामी यानी सप्तमेश व उसके कारक ग्रह बृहस्पति और शुक्र के कमजोर होने से विवाह में बाधा आती है। जब चंद्र या शुक्र के साथ में सातवें भाव में मंगल और शनि विराजमान होता है, तो भी शादी में विलंभ होता है। मांगलिक दोष के कारण भी शादी में देरी होती है।
अक्सर 27 साल के बाद विवाह के योग बनते हैं। शुक्र-मंगल की युति यदि लग्न या सप्तम में है, तो भी विवाह में परेशानी रहती है। यदि केतु सप्तमेश के साथ है या सप्तम भाव में है तो भी विवाह में परेशानी रहती है। विवाह में विलंब का एक और सबसे बड़ा कारण है और वह है शनि-चंद्र का विष दोष।
विवाह में बाधा दूर करने के लिए ये उपाय करें-
विवाह की बाधा को दूर करने के लिए देवी मंगला का पूजन उपाय व अनुष्ठान रामबाण उपाय है। माता गौरी का मंगलकारी स्वरूप सिंदूरी आभा लिए हुए है। देवी मंगला गौरी के स्वरूप का संबंध मंगल ग्रह और अखंड सौभाग्य से है। मंगलगौरी शक्तिपीठ देवी सती के वक्ष गिरने से बनी थी।
समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए राशि अनुसार ये उपाय करें-
मेष: शिवालय में माता गौरी पर चढ़ा गुड़ खाएं, सेहत में सुधार आएगा
वृषभ: शिवालय में माता गौरी पर चढ़ा पीपल का पत्ता अपने पास रखें, जीवन में खुशियां आएंगी
मिथुन: शिवालय में माता गौरी पर चढ़ी जलेबी बच्चों में बाटें, विवाद खत्म हो जाएंगे
कर्क: पीपल के पत्ते पर सिंदूर लगाकर मंगला गौरी पर चढ़ाएं, नुकसान से बचाव होगा
सिंह: देवी मंगला गौरी पर लाल धागा चढ़ाएं, कारोबार में सफलता मिलेगी
कन्या: “ॐ गौरी शंकराय नमः” मंत्र का जाप करें, पढ़ाई में कामयाबी मिलेगी
तुला: देवी मंगला गौरी पर चढ़े मसूर के दाने गल्ले में रखें, व्यापार में सफलता मिलेगी
वृश्चिक: शाम के समय पूजाघर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं, पारिवारिक खुशहाली आएगी
धनु: मंगला गौरी स्त्रोत्र का पाठ करें, लव लाइफ मे सफलता मिलेगी
मकर: देवी मंगला गौरी पर लाल चुनरी चढ़ाएं, दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आएगी
कुंभ: पान के पत्ते पर सिंदूर लगाकर देवी मंगला पर चढ़ाएं, इससे भी दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आएगी
मीन: देवी मंदिर में सिंदूर चढ़ाएं, अमंगल दूर होगा
– तेजस्वनी पटेल, पत्रकार
(+91 9340619119)