Homeआध्यात्मिक न्यूज़वर्ष 2019, भारत में दृश्यमान होंगे 2 ग्रहण

वर्ष 2019, भारत में दृश्यमान होंगे 2 ग्रहण

वर्ष 2019, भारत में दृश्यमान होंगे 2 ग्रहण
प्रत्येक वर्ष हमें कई सूर्य अथवा चंद्र ग्रहण दिखाई देते हैं जो पूर्ण (खग्रास) अथवा आंशिक (खंडग्रास) होते हैं । प्रत्येक ग्रहण पृथ्वी पर किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में ही दिखाई देता है।

ग्रहण शब्द का उपयोग प्रायः किसी सूर्य अथवा चंद्र ग्रहण का विवरण करने में होता है । जब पृथ्वी पर चंद्रमा की छाया पडती है तब सूर्य ग्रहण होता है और जब पृथ्वी सूर्य तथा चंद्रमा के बीच आती है, तब चंद्र ग्रहण होता है। आध्यात्मिक स्तर पर ग्रहण एक विशेष घटना है।

देखते है, की आगमी वर्ष 2019 में कितने ग्रहण शेष हैं –  

 

1. खंडग्रास चंद्रग्रहण

वर्ष 2019, भारत में दृश्यमान होंगे 2 ग्रहण

खंडग्रास चंद्रग्रहण

६ जुलाई को खंडग्रास चंद्रग्रहण है। ग्रहण का स्पर्श रात 01:32 से होगा और मोक्ष रात 04:30 पर होगा, ग्रहण का पर्वकाल 2 घंटा 58 मिनट का रहेगा। यह ग्रहण उत्तराषाढ़ा नक्षत्र एवं मकर व धनु राशि पर होगा।

 

2. खंडग्रास सूर्यग्रहण

वर्ष 2019, भारत में दृश्यमान होंगे 2 ग्रहण

खंडग्रास सूर्यग्रहण

26 दिसंबर 2019, वर्ष का तीसरा व अंतिम सूर्यग्रहण होगा। यह सूर्यग्रहण सिर्फ दक्षिण भारत के क्षेत्रों में ही दृश्यमान होगा और यह सिर्फ मूल नक्षत्र एवं धनु राशि पर ही मान्य होगा अर्थात जिस क्षेत्र में सूर्यग्रहण दृश्यमान होगा केवल वहीं पर यम – नियम मान्य या प्रभावी होंगे। ग्रहण का स्पर्श प्रातः 08:10 से होगा और मध्यकाल में प्रातः 9 बजकर 31 पर एवम् मोक्ष 10:51 मिनट पर होगा।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 में 2 जुलाई को भी एक सूर्यग्रहण होगा जिसे खग्रास सूर्यग्रहण कहते है, परंतु यह ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा इसलिए भारतवासियों पर इसका किसी भी तरह का  प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

तेजस्वनी पटेल, पत्रकार (+91 9340619119)

– तेजस्वनी पटेल, पत्रकार
(+91 9340619119)

 

FOLLOW US ON:
सी.एम.एस