Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु अमर दास जीश्री गुरु अमर दास जी - साखियाँबीबी भानी को वरदान देना – साखी श्री गुरु अमर दास जी

बीबी भानी को वरदान देना – साखी श्री गुरु अमर दास जी

बीबी भानी को वरदान देना

श्री गुरु अमरदास जी की सुपुत्री बीबी भानी जी अपने पिता की बहुत सेवा करती थी| प्रात:काल उठकर गर्म पानी करना व फिर पिताजी को स्नान कराना|

बीबी भानी को वरदान देना सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

उसके बाद गुरबाणी का पाठ करके गुरु के लंगर की सेवा करना| इसी प्रकार उनकी दिनचर्या थी| एक दिन श्री गुरु अमरदास जी स्नान कर रहे थे| जिस चौकी पर आप बैठे थे वहां का पावा टूट गया| उस पावे के नीचे बीबी जी ने अपना हाथ दे दिया| वृद्ध शरीर होने के कारण उन्हें चोट भी लग सकती थी| पावे के नीचे हाथ देने से बीबी जी के हाथ में पावे का कील लग गया व खून बहने लगा| श्री गुरु अमरदास जी जब नहा कर उठे तो देखा बीबी जी के हाथों से खून बह रहा है| उन्होंने इसका कारण पूछा| तब बीबी भानी जी ने इसकी सारी बात पिता गुरु जी को बताई| गुरु जी प्रसन्न हो उठे व आशीर्वाद दिया कि संसार में आपका यश बढ़ेगा, जिसकी सारे पूजा करेंगे|

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products