Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु नानक देव जीश्री गुरु नानक देव जी - साखियाँकोहड़ी का कोहड़ दूर करना – साखी श्री गुरु नानक देव जी

कोहड़ी का कोहड़ दूर करना – साखी श्री गुरु नानक देव जी

कोहड़ी का कोहड़ दूर करना

श्री गुरु नानक देव जी दीपालपुर शहर से बाहर एक कुटिया देखकर उस के पास जा बैठे| उस कुटिया में एक कोहड़ी रहता था| उसका यह हाल सम्बन्धियों ने किया था| उस कोहड़ी ने गुरु जी से कहा कि आप मेरे से दूर ही रहो, मुझे कुष्ट रोग है, गुरु जी कुटिया के पास पीपल के नीचे डेरा डालकर बैठ गए|

“कोहड़ी का कोहड़ दूर करना – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

दूसरे दिन आपने अपनी कृपा दृष्टि से उसका रोग दूर कर दिया और उसे सत्यनाम के स्मरण का उपदेश देकर आगे की ओर चल दिए|

इस स्थान पर आप जी के आने की याद में गुरुद्वारा बना हुआ है जो आज कल पाकिस्तान में है|

श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचय

 

श्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products

 

नगर के र