Homeघरेलू नुस्ख़ेचूर्ण और वटीब्राह्मी चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ – Health Benefits of Brahmi Powder

ब्राह्मी चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ – Health Benefits of Brahmi Powder

नुस्खा – ब्राह्मी, आंवला, हर्र, बहेड़ा और मुण्डी – सबको बराबर की मात्रा में कूट-पीसकर चूर्ण बना लें| फिर इसमें थोड़ी-सी कच्ची खांड़ मिला दें|

“ब्राह्मी चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Health Benefits of Brahmi Powder Listen Audio

ब्राह्मी चूर्ण – मात्रा व सेवन विधि

– यह चूर्ण एक चम्मच की मात्रा में गाय या बकरी के दूध के साथ सेवन करना चाहिए|

 

ब्राह्मी चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ इस प्रकार हैं:

– इस चूर्ण के सेवन से पागलपन, भ्रम, मिरगी आदि मानसिक विकारों में लाभ होता है| साथ ही आंखों की जलन, हाथ-पैर की जलन तथा घबराहट दूर होती है| इससे चित्त शान्त होता है और स्मरण शक्ति बढ़ती है|

NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।

Consult Dr. Veerendra Aryavrat - +91-9254092245 (Recommended by SpiritualWorld)
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)

Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products

50000+ Products