Homeशिक्षाप्रद कथाएँविधवा (बादशाह अकबर और बीरबल)

विधवा (बादशाह अकबर और बीरबल)

मुल्ला दोप्याजा की काफी उम्र हो गई थी किन्तु उसने विवाह नहीं किया था| एक दिन बादशाह अकबर ने मुल्ला दोप्याजा से कहा -“मुल्लाजी, अब आपको शादी कर लेनी चाहिए|”

“विधवा” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

“हुजूर, मैं भी यही चाहता हूं, किंतु सोचता हूं किसी विधवा से शादी करूं ताकि शादी के साथ-साथ अच्छा काम करने का भी सबाब मिल जाए|”

“मुल्लाजी, आप किसी से भी शादी कर लें, वह कुछ दिनों बाद स्वयं ही विधवा हो जाएगी|” बीरबल ने झट से जवाब दिया|

यह सुनकर मुल्ला दोप्याजा झेंप गया और अकबर की हंसी छूट गई|